सिवनी: जमीन में कब्जा कर जबरन कर रहे खेती, जिलास्तरीय जनसुनवाई में 115 आवेदन

  • जमीन पर कब्जा कर हो रही खेती
  • जिला स्तरीय जनसुनवाई पर भेजे गए 115 आवेदन
  • सिवनी जिला का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 18:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दी। इस दौरान ११५ आवेदन पेश हुए। जनसुनवाई में विवेकानंद वार्ड निवासी वन क्षेत्रपाल के पद से सेवानिवृत्त बालिकराम ठाकुर ने पेंशन निर्धारण की अंतर राशि का भुगतान करने ,पिपरिया कुरई निवासी मीनाबाई ने उसकी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने ,घंसौर निवासी शशिकला कुमरे ने सेवा निवृत्त होने उपरांत पेंशन दिलाने ,बरेलीपार निवासी जमेशाह द्वारा कब्जाधारी भूमि का पट्टा दिलाए जाने। 

रिड्डी निवासी धरमदार कलार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने,सिवनी निवासी शेख मुबारिक ने धान का पैसा नहीं मिलने,ग्राम भंडारपुर निवासी रामकुमार सनोडिया द्वारा खसरा नक्शा के अनुसार भूमि सीमांकन कराने।

सिवनी निवासी रीता मालवी ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आवास प्रदाय किए जाने, ग्राम करहैया निवासी तीरथ प्रसाद नामदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए सहित अन्य लोगों ने अपनी- अपनी शिकायतें दी। जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय ,अपर कलेक्टर सीएल चनाप और अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत ने शिकायतों को सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News