Panna News: सोसायटी एवं बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक की उपलब्धता

  • पन्ना जिले में कृषकों के लिए वर्तमान में
  • सोसायटी एवं बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक की उपलब्धता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 08:12 GMT

Panna News: पन्ना जिले में कृषकों के लिए वर्तमान में सोसायटी, डबल लॉक केन्द्र और निजी विक्रेताओं के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों की उर्वरक आवश्यकताओं के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। जिसके तहत विक्रय केन्द्रों पर 3268 मैट्रिक टन यूरिया, 499 मैट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 390 मैट्रिक टन डीएपी तथा 1073 मैट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। बताया गया है कि शुक्रवार को सतना एवं झुकेही रैक प्वाइंट पर उर्वरक की रैक लगने वाली है। जिसमें जिले को 800 मैट्रिक टन डीएपी तथा एनपीके खाद की आपूर्ति होगी। जिले को उर्वरक की रैक लगातार प्राप्त हो रही है।

यह भी पढ़े -शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए जनसुनवाई में शिकायत, संयुक्त कलेक्टर ने तत्परता से निराकरण किये जाने दिए निर्देश

Tags:    

Similar News