Panna News: सप्लाई शुरू होते ही पाइप लाईन से सडक में बह जाता है सैकडों लीटर पानी
- सप्लाई शुरू होते ही पाइप लाईन से सडक में बह जाता है सैकडों लीटर पानी
- इंद्रपुरी कालोनी स्थित आरईएस कार्यालय के सामने कई दिनों से टूटी है लाईन
Panna News: बारिश के सीजन में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। पानी की आपूर्ति करने वाले तालाबों में जितना पानी जाना चाहिए उतना नहीं आया है। ऐसी स्थिति में गर्मियों के दिनों में पेयजल संकट उत्पन्न हो सकता है। यदि अभी भी से पानी को बर्बाद होने से बचाया जाये तो हो सकात है कि पेयजल संकट से काफी कुछ बचा जा सकता है। यदि नगर पालिका के कर्मचारी जिनके ऊपर पेयजल की आपूर्ति की जिम्मेदारी है वह सही तरीके से देखरेख करें लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे ही एक समस्या शहर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सामने पुराने पत्थर सोसायटी के कार्यालय के सामने निकलकर आई है जहां पर कई दिनों से सप्लाई शुरू होते ही सैकडों लीटर पानी बह जाता है लेकिन इसको दुरूस्त करवाये जाने की कार्यवाही नहीं की गई है।
जहां से सप्लाई का बाल्व लगा हुआ है वहीं से पाइप लाईन टूटी हुई है। सुबह होते ही यहां पर गढढों में पानी भर जाता है और यहां से निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। यहीं पर नगर पालिका परिषद की दुकानें हैं जिससे उनके सामने कीचड मच जाता है। इसके पास छात्रावास संचालित है, एक निजी स्कूल भी है जहां के बच्चों केा दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को भी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तालाबों के अलावा कई वार्डों में बोर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है लेकिन अभी से पानी संरक्षित नहीं किया गया तो गर्मियों के दिनों में पानी का संकट गहरा जायेगा। स्थानीय प्रशासन को पानी के मामले में गंभीर होना पडेगा और शहर के जिन वार्डों में पानी की बर्बादी होने की जानकारी मिलती है उसे त्वरित ठीक करवाये जाने की आवश्यकता है।
क्षतिग्रस्त पाइपलाईन से पानी बहकर सडक में फैला है एवं दुकानों के आसपास के गढढों में भरता है जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है एवं पानी की बर्बादी होती है जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से हम लोग प्रयासरत हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा निराकरण नहीं किया गया है। जिसको लेकर हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी लेकिन कोई संतोषजनक निराकरण नहीं हुआ।
दीपक साहू, स्थानीय निवासी
पाइप लाईन से सप्लाई शुरू होने पर सैकडों लीटर पानी बहकर बर्बाद होता है जो अंत्यंत चिंताजनक है परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। यहां पर एक विद्यालय व छात्रावास संचालित है। जिससे बच्चों को निकलने में परेशानी होती है। वहीं सडक से पानी बहने पर आम नागरिकों को भी निकलने में असुविधा होती है। प्रशासन को जल्द से जल्द व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि बर्बाद हो रहे पानी को बचाया जा सके।
पुष्पेन्द्र सिंह, स्थानीय निवासी वार्ड क्रमांक ०३
इनका कहना है
मैं इसको कल दिखवाता हूं तत्काल दुरूस्त करवाया जायेगा।
शशिकपूर गढपाले, सीएमओ नगर पालिका परिषद पन्ना