पन्ना: नाले में बने स्टाप डेम में डूबे 18 वर्षीय युवक की मौत
- पानी में डूब जाने से एक 18 वर्षीय बालक की मौत
- घटना के वक्त कोई नहीं था मौजूद
- मृतक नकिलपाल मिरगी की बीमारी से था पीड़ित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पहाडीखेरा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भवानीपुर के समीप से निकलेएक नाले में बने स्टाप डेम के पानी में डूब जाने से एक 18 वर्षीय बालक की गत दिवस 19 जून को दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भवानीपुर निवासी रम्मूपाल का 18 वर्षीय पुत्र मृतक नकिलपाल 19 जून को लगभग 4 बजे अपने घर से बकरियां लेकर गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित नाले में बने स्टाप डेम के पास गया था जहां वह स्टाप डेम के किनारे लगे एक पेड़ की डालियों को बकरियों को पत्ती खिलाने के लिए काट रहा था इसी दौरान वह डेम में गिरकर डूब गया। घटना के वक्त किसी के मौजूद नही होने के चलते
कोई नहीं देख पाया इसके बाद लगभग शाम 5 बजे बकरियां घर पहुंची तो युवक नहीं आया था इसे देखकर परिजनों द्वारा कुछ इंतजार किया गया और गांव मेंं पूंछताछ की गई। इसके बाद गांव के लोगों के साथ परिजन नाले तक पहुंच गए जहां डेम में मृत अवस्था में युवक का शव किनारे पर दिखाई दिया जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पहाडीखेरा चौकी को दी गई जिसके बाद पहाडीखेरा चौकी से चौकी प्रभारी प्रमोद बागरी हमराही स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को घटना स्थल से गांव तक लाकर रखवाया गया तथा
आज दूसरे दिन मृतक के शव को पन्ना जिला चिकित्सालय पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के शव को परिजनों को पुलिस द्वारा सौपा गया। बताया जाता है कि मृतक नकिलपाल मिरगी की बीमारी से पीडित था और संभावना जाहिर की जा रही है कि अचानक बीमारी बढने से वह स्टाप डेम के पानी में गिर गया तथा उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई।