मध्यप्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बारिश का मौसम जाने को है और अब वातावरण में उमस है। ऐसे मेें बड़ी संख्या में बिलों में रहने वाले जीव बाहर आ रहे हैं। इनमें सर्प आदि जहरीले जीव भी शामिल हैं। जिले में पिछले 24 घंटों में सर्पदंश से पीडि़त होकर तीन लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं। लगभग दस सालों की कशमकश के बाद अब पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व से कर्माझिरी गांव के विस्थापन का रास्ता तय होता नजर आ रहा है। दरअसल ग्रामीणों और प्रशासन के बाद सहमति बनने के बाद जहां ग्रामीणों को सर्वसुविधायुक्त नया गांव मिलेगा वहीं पार्क के वन्यजीवों के साथ इंसानी टकराव को रोकने में भी मदद मिलेगी।
मध्यप्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बारिश का मौसम जाने को है और अब वातावरण में उमस है। ऐसे मेें बड़ी संख्या में बिलों में रहने वाले जीव बाहर आ रहे हैं। इनमें सर्प आदि जहरीले जीव भी शामिल हैं। जिले में पिछले 24 घंटों में सर्पदंश से पीडि़त होकर तीन लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं। लगभग दस सालों की कशमकश के बाद अब पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व से कर्माझिरी गांव के विस्थापन का रास्ता तय होता नजर आ रहा है। दरअसल ग्रामीणों और प्रशासन के बाद सहमति बनने के बाद जहां ग्रामीणों को सर्वसुविधायुक्त नया गांव मिलेगा वहीं पार्क के वन्यजीवों के साथ इंसानी टकराव को रोकने में भी मदद मिलेगी।