Aaj ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Panna News- मध्यांचल ग्रामीण बैंक परिसर में आयोजित होगी बैंक अदालत
Panna News: देवेन्द्रनगर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में २७ सितम्बर २०२४ को एक विशेष बैंक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी खाताधारकों को उनके ऋण पर ५० प्रतिशत की भारी छूट प्रदान की जायेगी। शाखा प्रबंधक किशन थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक अदालत एनपीए नॉन-परफार्मिंग, सेट खाताधारकों के लिए आयोजित की जा रही है। जिन खातों में बकाया राशि है और जो खराब हो चुके हैं उनके लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य आपको कर्ज से मुक्ति दिलाना और आपके वित्तीय बोझ को कम करना है।
Panna News-पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट, कलेक्टर ने किया सम्मान
Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी आकांक्षा कुशवाहा का भारत सरकार के खान मंत्रालय में जियोलॉजिस्ट पद पर चयन हुआ है। आकांक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं जियोलॉजिस्ट पद पर 28वीं रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। आकांक्षा के पिता बाबूलाल कुशवाहा कृषक और माता पार्वती कुशवाहा आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं। आकांक्षा ने स्कूली शिक्षा पन्ना में ही प्राप्त की जबकि उच्च शिक्षा सागर के डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रहण की।