Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Panna News- कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत दिवस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्यवन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उद्यानिकी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जिला रिसोर्स पर्सन सहित समस्त बैंकर्स भी उपस्थित रहे।
Panna News- नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण, तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर
Panna News: शहर के अजयगढ चौराहा से लेकर कृषि विभाग के कार्यालय तक सडक के दोनों की तरफ नाप राजस्व व नगर पालिका के द्वारा करने के बाद ३८ लोगों का अतिक्रमण करना पाये जाने संबधी नोटिस दिए गए हैं। जैसे ही लोगों को नोटिस मिले वैसे ही अधिकांश ने अपना बेजा कब्जा मजदूरों को लगाकर गिराना शुरू कर दिया है।
Panna News- हत्या के मामले में दो को आजीवन कारावास, एक को तीन वर्ष की सजा
Panna News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिला अंतर्गत थाना बबेरू के ग्राम पवइया निवासी युवक राजेश राजपूत की गोली मारकर हत्या किए जाने की पांच साल पूर्व पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र की खोरा चौकी अंतर्गत हुई हत्या की वारदात के मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश पन्ना इन्द्रजीत रघुवंशी की कोर्ट में आरोपियो को सजा सुनाई गई है।
Satna News: एचटी लाइन का जंपर बांधते समय करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया
Satna News: नागौद थाना अंतर्गत नौनिया गांव के पास एचटी लाइन का जंपर बांधते समय करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया, जिसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Satna News: 10 हजार के इनामी को गुजरात से उठा लाई पुलिस
Satna News: नाबालिग को अगवा कर बंधक बनाने के मामले में 6 माह से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को कोटर पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी बीते 31 मार्च 2024 को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी, जिसके परिजन की शिकायत पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई और 19 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए उसे खोज निकाला गया।
Satna News: 1.20 लाख के मवेशियों से लोड पिकअप जब्त, दो बंदी
Satna News: पिकअप वाहन में 22 भैंस-पडा लादकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे 2 आरोपियों को सिंहपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
Satna News: बगिया में गांजा की खेती पर आरोपी गिरफ्तार
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के इटमा गांव में पुलिस ने गांजा की खेती का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। यह भी पढ़े -चेक बाउंस का अपराध करने का दोषी मानते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 21-सितंबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.87 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 20 सितंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 अगस्त 2024 को औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.13 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 21-सितंबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.57 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 20 सितंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 अगस्त 2024 को औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.13 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Panna News- मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रयास निरंतर जारी
Panna News: पन्ना जिले में मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 98 हजार 231 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की जा चुकी है। जनवरी से अब तक कुल 15 मलेरिया प्रकरण दर्ज किये गये हैं जिनमें से 7 अजयगढ, ०1 अमानगंज, ०4 पवई एवं ०3 देवेन्द्रनगर के हैं।