Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 06:55 GMT
Live Updates - Page 4
2024-09-21 07:29 GMT

Panna News- नपा ने चलाया स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान

Panna News: नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 20 सितम्बर 2024 को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान चलाया गया। जिसमेें आमजन को कचरा अलग-अलग संग्रहित करने एवं अलग-अलग कचरा संग्रहण वाहन में देने की समझाईश दी गई। साहस संस्था जो नगर पालिका के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है उसके द्वारा वार्ड क्रमांक ०3 में ऐसा करने वालों को सम्मानित करते हुए डस्टबिन वितरित किये गये।

यह भी पढ़े -नपा ने चलाया स्त्रोत पृथक्कीकरण अभियान

2024-09-21 07:27 GMT

Panna News- आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Panna News: जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पवई मुकेश पाण्डेय द्वारा पन्ना-अमानगंज मार्ग पर आरोपी को 300 पाव देशी सादा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पन्ना-अमानगंज मार्ग पर सडक किनारे एक व्यक्ति बोरी में अवैध शराब लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। 

यह भी पढ़े -आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


2024-09-21 07:26 GMT

Panna News-इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में अचानक लगी आग, बस जलकर हुई खाक

Panna News: रैपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाईवे क्रमांक ४८ पर कुआखेडा गांव के पास इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस में दो यात्री सहित कुल पांच लोग सवार थे। बस क्रमांक एमपी-41-पी-1497 के चालक धरपाल सिंह ने बताया कि बस सुबह ०६ बजे रैपुरा पहुंच जाती है परंतु सीहोर के पास फैन बेल्ट खराब हो गया था जिसकी रिपेयरिंग के बाद बस दोबारा चली थी। दोपहर लगभग दो बजे बस कुआंखेड़ा गांव के समीप पहुंची थी तभी ड्राइवर को लगा की बस का पिछला पहिया ठीक से नहीं चल रहा। जिसे देखने के लिए ड्राइवर अशोक सिंह नीचे पहिया देखने उतरा था।

यह भी पढ़े -इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में अचानक लगी आग, बस जलकर हुई खाक

2024-09-21 07:24 GMT

Chhindwara News-पार्टी की बैठक में कांग्रेस विधायक और जिपं अध्यक्ष भिड़े, मारपीट!

Chhindwara News: शिकारपुर स्थित कमलनाथ के बंगले में शुक्रवार को परासिया विधानसभा के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान परासिया विधायक सोहन वाल्मिक और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भिड़ गए। तू-तू मैं-मैं से बात गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गई। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ भी शामिल थे, लेकिन विवाद उनके बैठक से निकलने के बाद हुआ बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़े -पार्टी की बैठक में कांग्रेस विधायक और जिपं अध्यक्ष भिड़े, मारपीट!

2024-09-21 07:23 GMT

Chhindwara News-पैरोल पर जेल से बाहर आया हत्यारा निकला चोर, चार दुकानों में की थी चोरी

Chhindwara News: शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी। अज्ञात चोर दुकानों की शटर तोकर नकदी व कीमती सामान चोरी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। चोरी करने वाला आरोपी नरसिंहपुर जेल में हत्या और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी फरार था और चोरी कर अपने शौक पूरे कर रहा था।

यह भी पढ़े -पैरोल पर जेल से बाहर आया हत्यारा निकला चोर, चार दुकानों में की थी चोरी

2024-09-21 07:20 GMT

Chhindwara News- मरीज ने पांचवीं मंजिल से किया कूदने का प्रयास, लोगों ने बचाई जान

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब बीमारी से परेशान एक मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया। गनीमत है कि ग्राउंड फ्लोर में मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने हल्ला मचाया और आसपास मौजूद लोगों ने गैलरी से खींचकर मरीज की जान बचाई।

यह भी पढ़े -मरीज ने पांचवीं मंजिल से किया कूदने का प्रयास, लोगों ने बचाई जान

Tags:    

Similar News