Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Panna News- घर के बाहर लॉक करके खड़ी बाइक हुई चोरी
Panna News: अमानगंज के आसमानी मोहल्ला वार्ड क्रमांक ०७ में निवासरत लकी रूसिया पिता आनंद कुमार रूसिया उम्र ३३ वर्ष द्वारा घर के सामने लॉक करके खडी की गई बाइक के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी लकी रूसिया ने बताया कि दिनांक १५ सितम्बर २०२४ को रात्रि करीब ११ बजे बाइक जिसका पंजीयन एमपी-३५-एमजे-५८९२ है घर के बाहर लॉक करके रख दी थी।
Panna News- ग्राम करहो के ग्रामीणों का वन विभाग ने किया रास्ता बंद, कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा आवेदन
Panna News: जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शाहपुर खुर्द के ग्राम करहो के ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना के नाम एसडीएम पन्ना को एक आवेदन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत शाहपुर खुर्द अंतर्गत मजरा करहो लगभग सौ वर्षेां से पुरानी बसावट है जो कि चारों ओर वन परिक्षेत्र से घिरा हुआ है। यहां पर सभी आदिवासी समाज के लोग निवास करत हैं जिनकी जनसंख्या लगभग दौ सैकडा से अधिक है।
Panna News-जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कन्या महाविद्यालय की बैटमिंटन टीम का हुआ चयन
Panna News: अंतरमहाविद्यालीन जिला स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की महिला टीम/प्रतिभागियों के चयन की कार्यवाही आज दिनांक २० सितम्बर २०२४ को की गई। छात्रसाल महाविद्यालय विज्ञान खण्ड स्थित नजरबाग के इनडोर स्टेडियम में कन्या महाविद्यालय की प्रतिभागी छात्रायें चयन हेतु ट्रायल प्रक्रिया में शामिल हुई। जिनके प्रदर्शन के आधार पर कन्या महाविद्यालय की टीम का चयन किया गया जो कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
Panna News- आंगनबाडी केन्द्र में सास, बहू सम्मेलन हुआ आयोजित
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के बिसानी स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्र मडैयन टोला में २०सितम्बर को सास, बहू सम्मलेन का आयोजन हुआ। इसमें उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में विस्तार से बताया गया। सास, बहू सम्मेलन में आसपास क्षेत्र की महिलाओं के साथ उनकी सासें और गर्भवती महिलायें शामिल थीं।
Shahdol News: पेवरब्लॉक सडक़ निर्माण पर भाजपा के पार्षद ने जताई आपत्ति
Shahdol News: वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद होलकर सिंह परस्ते ने वार्ड में पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के दौरान नाली निर्माण पर आपत्ति दर्ज करवाई है। पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने नाली के स्थान पर पाइप डालने के बजाए गड्ढानुमा पानी निकासी का इंतजाम किया।
Shahdol News: सब्जी मण्डी में ही चल रहा था खुलेआम अवैध निर्माण, नपा कर्मियों ने रुकवाया
Shahdol News: सब्जी मंडी में बिना अनुमति के निर्माण कार्य रोकने नगर पालिका का अमला शुक्रवार देरशाम पहुंचा। नगर पालिका राजस्व विभाग के मयंक मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली थी यहां पर जाहिद खान द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
Shahdol News: पुलिस की जांच में महिला को परेशान करने का एंगल
Shahdol News: अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंटा भट्ठा निवासी राकेश दास पनिका की हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस ने किया तो पूरे मामले में पुलिस की जांच एंगल ही बदल गया। एसपी कुमार प्रतीक के अनुसार पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि संदेही युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था।
Shahdol News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल को मिनी ब्राजील कहे जाने को चरितार्थ करती है ऐसी प्रतियोगिताएं
Shahdol News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में पिछले साल ही शहडोल को मिनी ब्राजील कहा था। उन्होंने कहा था कि यहां के बच्चे बचपन से ही फुटबाल खेलने लगते हैं। पीएम मोदी के इस कथन को ऐसी ही प्रतियोगिताएं चरितार्थ करती हैं। यह बात सांसद हिमाद्री सिंह ने शुक्रवार को शहडोल शहर स्थित रेलवे ग्राउंड में संभागस्तरीय विराट कप फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कही।
Panna News- वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अमानगंज में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
Panna News: वन स्टॉप सेन्टर पन्ना द्वारा शुक्रवार को 100 दिवसीय जागरूकता अभियान हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के तहत अमानगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सखी सेन्टर की प्रशासक कविता पाण्डेय एवं केस वर्कर शिवानी शर्मा ने अमानगंज के वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 में महिलाओं को विभागीय योजनाओं एवं सखी सेन्टर की गतिविधियों से अवगत कराया।
Panna News- रविवार को होगी साक्षरता परीक्षा, खुले रहेंगे स्कूल
Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्ण देश में रविवार 22 सितम्बर को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा होगी। पन्ना जिले में भी साक्षर बनने के लिए 33 हजार 400 परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा दिवस पर रविवार को स्कूल खुले रहेंगे। जिले में परीक्षा के लिए 1508 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।