World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, बदली महामुकाबले की तारीख, इस वजह से किया बदलाव

  • 15 अक्टूबर को खेला जाना था मैच
  • नवरात्रि के चलते बदली गई तारीख!
  • 14 अक्टूबर को हो सकता है मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-31 09:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच 15 अक्टूबर में खेला जाना था। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इस महामुकाबले की तारीख बदली जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख भी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक, अब यह मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया कहा गया है कि, 15 अक्टूबर को नवरात्रि के चलते वनडे वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदल दी गई है, अब यह मैच 15 को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। नवरात्री के पहले दिन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख बदलने के लिए सचेत किया था। बता दें कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन पड़ रहा है। हालांकि अभी आईसीसी या बीसीसीआई की तरह से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जय शाह ने भी दिये थे संकेत

हाल में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस मामले में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। शाह ने कहा था कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। दो-तीन सदस्य बोर्ड ने शेड्यूल में परिवर्तन करने की अपील की है।

लोगों को होंगी परेशानियां

आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस दौरान भारत-पाक मैच की मेजबानी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में शुमार नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दी गई थी। मैच का वेन्यू घोषित होने के बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये और होटल का किराया आसमान छूने लगा था। देखते ही देखते सारे होटल बुक हो गए थे। ऐसे में मैच की ताऱीख बदलने से दर्शकों को परेशानियों का करना पड़ेगा।

बता दें कि क्रिकेट की दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। पहले मैच पिछले साल की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

Tags:    

Similar News