टी-20 वर्ल्ड कप 2024: टीम इंडिया की टी-20 विश्व कप टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया जा सकता है शामिल
- आईसीसी की अनुमति से टीम इंडिया में बड़ा बदलाव
- टीम में इस ऑलराउंडर प्लेयर के शामिल होने के आसार
- जानिए इस घाकड़ प्लेयर के बारे में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में 15 प्रमुख खिलाड़ियों और 4 रिजर्व को शामिल किया गया था। हालांकि, 25 मई तक अभी भी आईसीसी की अनुमति से टीम में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या टीम इंडिया के सक्वॉड में फेरबदल होगा। पिछले कुछ समय में आईपीएल 2024 का यह सीजन जिस तरह से गुजरा है। उससे टीम इंडिया में बदलाव की संभानाएं दिख रही हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है।
जबरदस्त रहा है अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 20204 में बेहद उम्दा खेल दिखाया है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करते हुए उन्होंने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38.91 की औसत और 209.41 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने सबसे अधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 41 छक्के जड़े हैं। 350 रनों से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभिषेक से ज्यादा स्ट्राइक रेट किसी का नहीं है। वहीं, इस सीजन में अभिषेक एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक भी बार 30 से अधिक गेंद नहीं खेली हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके 400 से ऊपर रन हैं।
यशस्वी की खराब फॉर्म से टीम में बनेगी अभिषेक की जगह?
अभिषेक की दावेदारी इसलिए भी मजबूत लग रही है क्योंकि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर के रूप में चुने गए यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस सीजन में उनका सिर्फ एक शतक आया था। शतक के अलावा वे पूरे सीजन में काफी इनकंसिस्टेंट दिखे हैं। कुछ मैचों में तो वे पावर प्ले भी पूरा नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उन पर अभी बहुत दबाव है। भारतीय टीम की आवश्यकता के अनुसार से चयनकर्ता अगर स्क्वॉड में परिवर्तन करते हैं तो यह बहुत बड़ा फैसला होगा।
ऑस्ट्रेलिया से सीखते हुए क्या टीम इंडिया भी करेगी बदलाव?
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने अपने सक्वॉड में बड़ा बदलाव किया था। युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मेक्गर्क और मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। आईपीएल में मैक्गर्क की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने चयनकर्ताओं से बात की और इस युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल करवाया। ऐसे ही बिग बैश लीग में लगातार रन बरसा रहे मैथ्यू शॉर्ट को भी रिजर्व में चुना गया है। अब यह देखना होगा कि क्या टीम इंडिया के चयनकर्ता भी ऐसा बदलाव करते हैं या नहीं?
टीम इंडिया का टी-20 विश्व कप सक्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकु सिंह, खलील अहमद, आवेश खान