पारी की आखिरी गेंद पर कप्तान ने लुटाए 18 रन, भारतीय लीग में बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए कौन है गेंदबाज?
- टीएनपीएल में बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड
- अभिषेक तंवर ने लुटाए एक गेंद पर 18 रन
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन देश में अभी भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का जलवा बरकरार है क्योंकि तमिलनाडु प्रीमियर लीग का सातवां सीजन शुरु हो चुका है। टीएनपीएल के इस नए सीजन के दूसरे ही मैच कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले क्रिकेट के मैदान पर कभी नहीं हुआ था। यहां डोमेस्टिक भारतीय तेज गेंदबाज अभिषेक तंवर ने पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाकर एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आखिरी गेंद पर लुटा दिए 18 रन
दरअसल, मंगलवार को टीएनपीएल के इस नए सीजन का दूसरा मुकाबला सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर रही सुपर गिलीज की पारी का आखिरी ओवर विपक्षी टीम के कप्तान अभिषेक तंवर ने फेंका। जहां शुरुआती पांच गेंदों में तंवर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक नो-बॉल के बावजूद महज आठ रन खर्च किए। लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक के बाद एक तीन नो-बॉल और एक वाइड समेत कुल 18 रन लुटा दिए। इस दौरान सुपर गिलिज के बल्लेबाज संजय यादव ने फ्री हिट गेंदों का फायदा उठाते हुए दो छक्के लगाए। कप्तान तंवर ने अपने 11 गेंदों के इस आखिरी ओवर में कुल 26 रन खर्च किए।
सुपर गिलीज की धमाकेदार जीत
मैच की बात करें तो सुपर गिलीज के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान अभिषेक तंवर और उनकी टीम दोनों ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। जहां सुपर गिलीज ने ओपनिंग बल्लेबाज प्रदोश पॉल की महज 55 गेंदों में 88 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर 217 रनों का विशाल टोटल हासिल किया था। जिसके जवाब में स्पार्टन्स की टीम 9 विकेट गवांकर महज 165 रन ही बना सकी और चेपॉक की टीम ने 52 रनों स मुकाबला जीतकर सीजन की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की।
क्लिंट मैकॉय के नाम सबसे महंगी गेंद
चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने के बावजूद क्रिकेट में सबसे महंगी गेंद डालने के मामले में अभिषेक तंवर का नाम दूसरे नंबर पर ही है। क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगी गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज क्लिंट मैकॉय के नाम है। मैकॉय ने बिग बैश लीग 2012-13 सीजन में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मुकाबले में एक गेंद पर 20 रन लुटाए थे।