Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है भारत, पीएम मोदी ने भी जताई थी इच्छा
- ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है भारत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताई थी इच्छा
- लाल किले पर भाषण के दौरान मेजबानी के संकल्प को दोहराया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक गेम्स का आयोजन साल 2024 में पेरिस ने किया था। इसके बाद ओलंपिक 2028 की मेजबानी यूएस अपने खूबसूरत शहर लॉस एंजेलिस को सौंपी गई है। वहीं, साल 2032 में इन खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में किया जाएगा। लेकिन अब तक 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के मेजबान देश का फैसला नहीं किया गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने इन खेलों के आयोजक बनने की इच्छा जताते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को पत्र सौंपा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खेल मंत्रालय ने इस विषय पर एक पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भेजा था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले साल इन खेलों की मेजबानी करने की इच्छा व्यक्त की थी।
बता दें, यह पहली बार नहीं है कि ओलंपिक 2036 के भारत में होने की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थी कि भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी कर सकता है। लेकिन अब खबर मिली है कि भारत ने इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की है।
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, भारतीय खेल मंत्रालय ने बीते 1 अक्टूबर को औपचारिक रूप से आईओएस को एक पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने ओलंपिक 2036 की मेजबानी करने की दावेदारी पेश की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को मेजबानी मिलने के चांसेज काफी हद तक बढ़ गए हैं।
पीएम मोदी दो बार जता चुके हैं मेजबानी करने की इच्छा
आपको बता दें, साल 2023 में भारत ने तीन दिवसीय इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन का आयोजन किया था। इस सेशन के उद्घाटन सत्र के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार ओलंपिक 2036 की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर अपने भाषण के दौरान भी उन्होंने इस बात को दोहराया था।