IND vs SA T-20 Series: गंभीर नहीं ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच, जानिए भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से जुड़ी सभी जानकारी
- गंभीर नहीं ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच
- जानिए भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से जुड़ी सभी जानकारी
- आगामी 8 नवंबर से दोनों टीमों के बीच होगी सीरीज की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया अपने अगले अभियान की तैयारियों में जुटी हुई है। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगी। बता दें, दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज आगामी 8 नवंबर से होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की कमान भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है।
Touchdown Durban
— BCCI (@BCCI) November 4, 2024
How good is #TeamIndia's knowledge of their next destination #SAvIND pic.twitter.com/m4YjikAw6Y
इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने सूर्या को टीम का परमानेंट कैप्टन बना दिया था। लेकिन खास बात यह है कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर कोच गौतम गंभीर टीम के साथ वहां मौजूद नहीं होंगे। बता दें, गंभीर आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। ऐसे में सोचने की बात है कि साउथ अफ्रीका में टीम की कोचिंग कौन संभालेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 8 नवंबर से चार मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 10 नवंबर को दूसरे मैच के लिए गकेबरहा में आमने सामने होंगी। वहीं, सीरीज का तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमशः सेंचुरियन में 13 नवंबर और 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच इस टी-20 सीरीज में नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु के प्रेसिडेंट वीवीएस लक्ष्मण टीम की कोचिंग करते नजर आएंगे। बता दें, लक्षमण टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं। इन्होंने साल 2012 में आईसीसी के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया है। इसके बाद उन्हें साल 2021 में एनसीए का अध्यक्ष बना दिया गया था। हालांकि, इस पद पर उनका तीन सालों का कार्यकाल इसी साल सितंबर में समाप्त होने वाला था लेकिन बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया।
सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।