IND vs NZ Test Series: मुंबई टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

  • मुंबई टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास
  • बन गए दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
  • तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने किया टीम इंडिया को क्लीन स्वीप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-03 12:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेडे़ में खेले गए मुकाबले में हार के साथ टीम इंडिया 24 सालों बाद अपने घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप हुई है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 25 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थ। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया था। इसमें भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दोनों टीमों के बीच मुंबई में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल दिया। उन्होंने इस मैच के दौरान दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके। बता दें, ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, उन्होंने यह कारनामा अपने अब तक के क्रिकेट करियर में पहली बाद किया है। 

वानखेड़े में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट चटके थे। इस दौरान उन्होंने शानदार फॉर्म में खेल रहे विल यंग की पारी पर फुलस्टॉप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को पवेलियन रवाना किया था। 

वहीं, मुकाबले की दूसरी पारी में जडेजा ने 55 रन देकर 5 विकेट उखाड़े थे। उन्होंने इस दौरान सबसे पहले डेरिल मिशेल को चलता किया था। इसके बाद टॉम ब्लंडेल, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और ऐजाज पटेल को आउट किया था। 

बता दें, ऐसा करने वाले रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के दमदार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने यह कारनामा किया था। अश्विन ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में ऐसा दो बार किया है। पहली बार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में वहीं, दूसरी बार साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे।

Tags:    

Similar News