Retirement: टीम इंडिया की हार के बाद इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा क्रिकेट को अलविदा, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी

  • टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने कहा क्रिकेट को अलविदा
  • सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी
  • साल 2010 में टीम इंडिया में किया था डेब्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 12:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोमवार 3 नवंबर की देर रात अचानक अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। 40 वर्षिय बल्लेबाज ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा बंगाल राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें, फिलहाल साहा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के शर्मनाक हार के बाद अपने संन्यास लेने का ऐलान किया। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया की इस हार से उन्हें बड़ा झटका लगा है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलना पड़ा। न्यूजीलैंड ने सीरीज के तीनों मुकाबलों मेंं भारत को मात दिया। आपको बता दें, करीब 24 सालों बाद टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है। साथ ही न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने भारत को उनके घर में घुसकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। 

भारतीय खिलाड़ी ने अपने संन्यास की घोषणा अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "क्रिकेट में एक यादगार यात्रा के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं।"

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में वह आगामी आईपीएल 2025 में भी नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया है।

ऐसा रहा साहा का क्रिकेट करियर

साहा ने टीम इंडिया के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था। अपने 14 साल के लंबे करियर में उन्होंने अब तक 40, 9 वनडे और 170 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट फॉर्मेट की 56 पारियों में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1353 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 41 रन बनाए हैं। इसके अलावा साहा आईपीएल की कई बड़ी टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं। इनमें कोलकाता नाईट रायडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टायटंस शामिल हैं। उन्होंने 170 आईपीएल मैचों में 2934 रन बनाए हैं।

Tags:    

Similar News