Happy Birthday King Kohli: 35 साल का हुआ क्रिकेट का 'किंग', 16 सालों के करियर में रचे कई कीर्तिमान

  • आज है विराट कोहली का 36वां जन्मदिन
  • 35 साल के हुए विराट कोहली
  • 16 सालों के करियर में रचे कई कीर्तिमान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 23:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके साथ-साथ देश और दुनिया में मौजूद उनके लाखों-करोड़ो फैंस भी उनके जन्मदिन की खुशी मन रहे हैं। ये अलग बात है कि इन दिनों उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा पा रहा है। लेकिन अपने लंबे करियर में उन्होंने जितने रन बनाए, शतक लगाए और मैच जिताए हैं, उसके दम पर ही वो आज भी भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। आपको बता दें, कोहली ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तो चलिए जानते हैं कैसा रहा दिल्ली में जन्मे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी के 16 सालों का लंबा क्रिकेट करियर।

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के खेलने का अंदाज काफी लाजवाब है। अपनी बोल्ड, आक्रामक खेल शैली और सबसे कठिन लक्ष्यों का पीछा करने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले विराट ने आईसीसी के सभी फॉर्मेट में बल्लेबाजी की है। साथ ही  उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर इन सभी फॉर्मेट के मानकों को बदल कर रख दिया है। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालने से पता चलता है कि उनमें स्थिरता के साथ-साथ रनों की भूख भी है, जिसकी बराबरी केवल कुछ ही क्रिकेटर कर सकते हैं।

बता दें विराट टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने ने दृढ़ संकल्प और निडरता के साथ अपनी टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में, भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल किए हैं, और एक कप्तान के रूप में कोहली की मेहनत दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करती है।

कैसा रहा किंग कोहली का अब तक का क्रिकेट का सफर

अगर बात करें कोहली के क्रिकेट करियर की तो वह अपने 16 सालों के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 116 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम कुल 9040 रन है। उन्होंने अपने 295 वनडे मैचों में 13906 रन लगाए हैं। साथ ही वह अब तक 125 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 4188 रन हैं। इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से बल्लेबाजी करते है। बता दें उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी संभाली है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए अपने 252 मुकाबलों में 8004 रन बनाए हैं।

टेस्ट में सबसे सफल कप्तान हैं कोहली

विराट के टेस्ट करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। आपको बता दें वह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। आईसीसी के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 68 टेस्ट में 40 जीत दिलाई, जिसमें 17 मैच हारे और 11 ड्रॉ रहे। इस दौरान उन्होंने सात दोहरे शतक भी लगाए, जो टेस्ट में किसी कप्तान के लगाए गए सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं, यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

वनडे में भी कई कीर्तिमान रचे हैं विराट ने

कोहली का वनडे करियर भी काफी शानदार रहा है। विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 50 शतक लगाए हैं। उन्होंने पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भी 'किंग कोहली' ने वनडे फॉर्मेट में कई सारे कीर्तिमान रचे हैं। बता दें विराट आईसीसी के 50 ओवर वाले फॉर्मेट में 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी), 12,000 रन (242 रन) और 13,000 रन (267 पारी) तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। साथ ही, विराट उस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीती और लगातार 10 मैचों की जीत और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (2023) की उपविजेता रही है। इसके अलावा वह इस साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

Tags:    

Similar News