World Test Championship Final: टेस्ट सीरीज में हार के बाद WTC की पॉइंट्स टेबल पर भारत को हुआ बड़ा नुकसान, टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुआ फाइनल्स का रास्ता

  • टेस्ट सीरीज में हार के बाद WTC की पॉइंट्स टेबल पर भारत को हुआ बड़ा नुकसान
  • पहले पायदान से खिसकी टीम इंडिया
  • टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुआ फाइनल्स का रास्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-03 13:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मुंबई टेस्ट में करारी सिक्शत दी है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वानखेड़े में हार के बाद भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल पर काफी नुकसान हुआ है। मुंबई टेस्ट में हार से पहले टीम भारत डब्लयूटीसी के पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर काबिज था। लेकिन अब टीम इंडिया नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पहले नंबर पर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम को 25 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर काफी बड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय टीम अंकतालिका के पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गया है। बता दें, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 14 मैच खेले हैं। इनमें भारत को 8 मुकाबलों में जीत मिली। वहीं, 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। और 1 मैच ड्रॉ रहा था। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर भारत का जीत प्रतिशत 62.82 था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवांने के बाद अब उनका जीत प्रतिशत गिरकर 58.33 हो गया है। वहीं, पहले पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 हो गया है।

मुंबई टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पॉइंट्स टेबल में बढ़त हासिल कर ली है। बता दें, कीवी टीम इस चैंपियनशिप में अब तक कुल 11 मैच खेल चुकी है। इनमें 6 मैचों में जीत तो 5 मैचों में उन्हें हार का समना करना पड़ा है। इसी के साथ न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत अब बढकर 54.55 हो गया है। वहीं, अंकतालिका के तीसरे पायदान पर 55.56 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका का नाम है। इसके अलावा पांचवे पर साउथ अफ्रीका और छठे पर इंग्लैंड है। जिनके जीत प्रतिशत क्रमशः 54.17 और 40.79 है।

पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान में पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया के लिए फाइनल्स का रास्ता भी काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, टीम इंडिया अब भी अगले साल होने वाले खिताबी जंग में पहुंच सकती है। लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारूओं को 4-1, 3-1 या 4-0 से मात देना होगा। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो उन्हें किसी अन्य टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसके अलावा, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना अनिवार्य होगा। वहीं, अगर कंगारूओं ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हरा दिया तो टीम इंडिया के लिए फाइनल्स में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा।

Tags:    

Similar News