फिर से होगा वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी

  • 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाना है वनडे वर्ल्ड कप
  • पहले भी हो चुका है नौ मैचों के शेड्यूल में बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-20 09:08 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में एक फिर से बदलाव के संकेत देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबला समेत कुल नौ मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया था। अब एक बार फिर से सुरक्षा कारणों की वजह से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) की ओर से बीसीसीआई को लेटर लिखकर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की गई है।

एचपीए ने रखी बदलाव की मांग

दरअसल, ताजा शेड्यूल के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स और अगले ही दिन 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच होना है। बैक-टू-बैक मुकाबला होने की वजह से एसोसिएशन ने सुरक्षा की चिंता जताते हुए लेटर लिखकर दोनों मुकाबलों के बीच समय की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दोनों मैचों की तारीखों में बदलाव किए जाए क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने बैक-टू-बैक मैच वो भी पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिंता जताई है।

हैदराबाद में खेले जाएंगे तीन मैच

गौरतलब है कि, भारत की मेजबानी में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को कुल तीन मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स और तीसरा मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच यह मुकाबला पहले 12 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हुए बदलाव के कारण इसे दो दिन पहले शेड्यूल किया गया।

इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ था बदलाव

10 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच

10 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच

12 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच

13 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच

14 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान मैच

15 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच

11 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच

11 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच

12 नवंबर- भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच

Tags:    

Similar News