वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, 5 अक्टूबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, 15 अक्टूबर को भारत-पाक का महामुकाबला

  • न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
  • अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा ओपनिंग और खिताबी मुकाबला
  • 15 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 06:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई महीनों के इंतजार के बाद आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के शेड्यूल का एलान किया। जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले से होगी। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ के ओपनिंग और खिताबी दोनों ही मुकाबले विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

46 दिनों तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। इस दौरान तीन नॉक आउट मुकाबले समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएगा। पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। इससे पहले यह टूर्नामेंट भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में आयोजित हुआ था। यह पूरा टूर्नामेंट भारत के बारह अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, अहमदाबाद, लखनऊ, पूणे, गुवाहाटी, धर्मशाला और कोलाकाता शामिल है।

15 अक्टूबर को भारत बनाम पाक

वर्ल्ड क्रिकेट और वर्ल्ड कप की सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आयोजित होंगे। हालांकि, अगर सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ तो वेन्यू को आपस में बदले जा सकते हैं। टूर्नामेंट के डे-मैच सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। जबकि डे-नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे।

Tags:    

Similar News