Year Ender 2019: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक इस साल हुए कुछ बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स
Year Ender 2019: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक इस साल हुए कुछ बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स
डिजिटल डेस्क। हर साल की तरह हमें 2019 में भी कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स देखने को मिले। क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और कई सारे स्पोर्ट्स में कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट इस साल हुए। बात चाहे क्रिकेट में ICC वनडे वर्ल्ड कप की हो या टेनिस के विंबलडन चैंपियनशिप की सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स की जबरदस्त धूम रही। आज हम आपको साल 2019 में हुए ऐसे ही कुछ बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
साल 2019 का आखिरी ग्रेंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन 8 सिंतबर 2019 को खत्म हुआ था। इस साल यूएस ओपन' का 139वां टूर्नामेंट था। यह टूर्नामेंट न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित किया गया था। स्पेन के राफेल नडाल ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर अपना 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब भी जीता था। वहीं विमेंस सिंगल्स का खिताब 19 साल की बियांका एंड्रीस्कू ने जीता था। इस खिताब को जीतने वाली एंड्रीस्कू पहली कनाडाई खिलाड़ी भी बनीं। नडाल ने फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को मात देकर यह खिताब जीता था। वहीं एंड्रीस्कू ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को मात देकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका का 46वां सीजन इस साल ब्राजील में आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट 14 जून से 7 जुलाई 2019 तक देश के 6 स्थानों पर हुआ था। इस टूर्नामेंट को दक्षिण कोरिया की फुटबॉल सत्तारूढ़ संस्था कोनमेबोल द्वारा आयोजित किया गया था। मेजबान ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर अपना 9वां खिताब जीता था। टूर्नामेंट में दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन चिली चौथे स्थान पर रही। चीली ने 2015 और 2016 के सीजन का खिताब जीता था। वहीं पेरू दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर रही थी।
टेनिस का सबसे बड़ा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन चैंपियनशिप साल 2019 में यूनाइटेड किंगडम के विंबलडन, लंदन में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में हुआ था। यह टूर्नामेंट 1 से 14 जुलाई 2019 तक चला था। इस साल यह 133वीं विंबलडन चैंपियनशिप थी। इस चैंपियनशिप में मेंस सिंगल्स कैटेगरी का खिताब सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीता था। जोकोविच ने टूर्नामेंट के फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं विमेंस सिंगल्स कैटेगरी का खिताब रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपने नाम किया था। हालेप ने फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्सन को हराया था।
क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और वेल्स द्वारा आयोजित किया गया था। यह 12वीं क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता थी और 5वीं बार यह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया गया। इस बार वर्ल्ड कप राउंड रोबिन तकनीक से हुआ था। जिसमें सभी टीमों ने आपस में एक दूसरे के साथ मैच खेले थे। वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से हुआ, जबकि इसका फाइनल मैच 14 जुलाई 2019 को हुआ था। पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें इंग्लैंड विजेता रहा। फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड को सुपर-ओवर में वर्ल्ड कप विजेता घोषित किया गया था। इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।