Wimbledon 2019: जोकोविक, नडाल, सेरेना, हालेप क्वार्टर फाइनल में, एश्ले बार्टी टूर्नामेंट से बाहर
Wimbledon 2019: जोकोविक, नडाल, सेरेना, हालेप क्वार्टर फाइनल में, एश्ले बार्टी टूर्नामेंट से बाहर
- क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा
- क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा
डिजिटल डेस्क, लंदन। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल ने साल के तीसतरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने मेंस सिगल्स के चौथे राउंड में यूको हमबर्ट को 6-3, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-23 बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। वहीं वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने चौथे राउंड में पुर्तगाल के जाउओ साउसा को 6-2, 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 1 घंचे 45 मिनट तक चला। अब क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।
विमेंस सिंगल्स में हालांकि एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी चौथे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालेप ने चौथे राउंड के मुकाबले में 15 साल की कोरी गॉफ को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। हालेप ने गॉफ को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। यह वही गॉफ हैं जिन्होंने पहले राउंड के मुकाबले में वीनस विलियम्स को हराया था। क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना चीन की शुई झांग से होगा।