कोहली ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने पहले बल्लेबाज
विराट कीर्तिमान कोहली ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने पहले बल्लेबाज
- विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा किया पार
डिजिटल डेस्क, एडिलेड। भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। टीम ने सुपर-12 राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक-आउट मुकाबले के लिए क्वालिफाइ किया है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने निभाया है। विराट इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वैसे तो विराट हर पारी में कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत में ही तीन विकेट गवांकर मुश्किले में फंसी हुई थी। इस मुश्किल वक्त में विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया। विराट इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 115 मुकाबलो की 107 पारियों में 52 से अधिक की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3853 रन और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3521 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
विराट के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक
क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही है। विराट ने अब तक इस फॉर्मेट में 37 अर्धशतक जड़े हैं। विराट के नाम एक शतक भी है और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 नाबाद है। विराट की यह पारी इसी साल सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेला था।