Tokyo Olympics 2020: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में निशानेबाजों की हार

Tokyo Olympics 2020: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में निशानेबाजों की हार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-25 08:29 GMT
Tokyo Olympics 2020: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में निशानेबाजों की हार
हाईलाइट
  • दीपक और दिव्यांश भी फाइनल में स्थान बनाने से चूक गए
  • मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल मेडल की रेस से बाहर

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की मनु भाकर, यशश्विनी सिंह देसवाल मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें और यशश्विनी 574/600 अंक के साथ 13वें स्थान पर आईं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल की सुबह की निराशा के बाद, भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज प्रभावित करने में विफल रहे और साथ ही फाइनल में स्थान बनाने से चूक गए। दीपक कुमार ने 624.7 अंकों के साथ 26 वें स्थान पर रहे तो वहीं दिव्यांश पंवार 622.8 अंक के साथ 32वें स्थान पर रहे।

पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में अंगद बाजवा और मैराज खान एक्शन में थे। जहां अंगद ने दिन का अंत सम्मानजनक 11वें स्थान पर किया, वहीं मैराज दिन की जोरदार शुरुआत करने के बाद फिसल कर 25वें स्थान पर आ गए।

Tags:    

Similar News