ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ने की सूर्य कुमार यादव की तारीफ तो पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को लगी मिर्ची, दिया ऐसा रिएक्शन? 

सूर्या की तारीफ से परेशान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ने की सूर्य कुमार यादव की तारीफ तो पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को लगी मिर्ची, दिया ऐसा रिएक्शन? 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-16 15:48 GMT
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ने की सूर्य कुमार यादव की तारीफ तो पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को लगी मिर्ची, दिया ऐसा रिएक्शन? 
हाईलाइट
  • टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव बाबर आजम से महज 2 प्वाइंट पीछे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव ने पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है और उसके बाद से वो कई बार अपनी दमदार परफॉर्मेंस से भारत को मैच जीता चुके हैं। यही कारण है कि हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं रूकता। हमेशा भारत के खिलाफ उल्टे सीधा बोलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अब इस बात से परेशान हैं कि किसी भारतीय खिलाड़ी की तारीफ क्यूं हो रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ की है, ये बात पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को हजम नहीं हो रही है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग से आईसीसी रिव्यू के दौरान जब सूर्य कुमार यादव की बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल पूछा गया तो पोंटिंग ने यादव की खूब तारीफ करते हुए उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से कर दी। पोंटिंग ने कहा, "सूर्य कुमार यादव को डिविलियर्स के जैसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्योंकि वो भी डिवीलियर्स के जैसे 360 डिग्री शॉट्स खेलने में माहिर हैं। पॉन्टिंग ने आगे कहा, "जब डिविलियर्स अपने प्राइम पर थे तो वो हर तरफ शॉट लगाते थे। सूर्य कुमार यादव भी अपने प्राइम में हैं और डिविलियर्स की ही याद दिलाते हैं, क्योंकि सूर्या बेहतरीन लैप शॉट, लेट कट और विकेट के सामने बड़े शॉट लगाते हैं।"

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को रास नहीं आई तारीफ 

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट को सूर्य कुमार यादव की तारीफ पसंद नहीं आ रही। ये पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के चलते अपने करियर को पहले ही बर्बाद कर चुका है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने पोंटिंग के बयान पर खूब भड़ास निकाली और पोंटिंग पर तंज कसने से भी नहीं चूके। बट्ट ने कहा, "पोंटिंग को सूर्य कुमार यादव की इतनी ज्यादा तारीफ करने से पहले किसी बड़े टूर्नामेंट में यादव की परफॉर्मेंस का इंतजार कर लेना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, "डिविलियर्स से तुलना होने की बात खुद सूर्य कुमार यादव को भी रास नहीं आएगी। यादव ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन सीधा डिविलियर्स से तुलना कर देना, ये थोड़ा ज्यादा हो गया।

रिकी पोंटिंग पर हमला बोलते हुए कहा, "डिविलियर्स के जैसा क्रिकेट आजतक किसी ने नहीं खेला। आज रूट हैं, विलियमसन है, विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन शतक जड़े हैं। लेकिन आप सीधा डिविलियर्स से तुलना करने लग गए। मुझे लगता है पोंटिंग को जेट लैग हुआ है।"

बाबर को पीछे छोड़ने को तैयार सूर्या 

सूर्य कुमार यादव जिस फॉर्म में इस वक्त है उसे देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो जल्द ही बाबर आजम से नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का तमगा छीन लेंगे। बता दें कि इस समय टी20 क्रिकेट की रैंकिग में सूर्या 816 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। वो बाबर से केवल दो अंक पीछे है और कभी भी बाबर को पीछे छोड़ सकते हैं। 
 

 

Tags:    

Similar News