Rogers Cup: नडाल ने इवांस को हराया, तीसरे राउंड में किया प्रवेश
Rogers Cup: नडाल ने इवांस को हराया, तीसरे राउंड में किया प्रवेश
- नडाल का तीसरे राउंड में मुकाबला अर्जेटीना के गुइडो पेला से होगा
- नडाल ने दूसरे राउंड के मैच में इंग्लैंड के डेनियल इवांस को 7-6 (6)
- 6-4 से हराया
डिजिटल डेस्क, मॉन्टरेयल। मौजूदा चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने यहां रॉजर्स कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे राउंड में जगह बना ली है। टॉप सीड नडाल ने बुधवार को हुए दूसरे राउंड के मैच में इंग्लैंड के डेनियल इवांस को 7-6 (6), 6-4 से शिकस्त दी।
मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला जिसके कारण मुकाबले को तीन बार बीच में रोकना पड़ा। पहले सेट में नडाल को कड़ी टक्कर मिली। इवांस सेट को टाई-ब्रेकर तक ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन नडाल ने 7-6 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली और दूसरे सेट को भी आसानी से जीत लिया।
चार बार रॉजर्स कप का खिताब जीत चुके नडाल का सामना तीसरे राउंड में अर्जेटीना के गुइडो पेला से होगा। जिन्होंने दूसरे राउंड में माल्डोवा के राडू एल्बोट को 6-3, 2-6, 7-6 (2) से मात दी। एक अन्य मैच में दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-4, 6-3 से हराया जबकि क्रोएशिया के मार्टिन सिलिक को आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत मिली।