टेनिस : किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन खिताब
टेनिस : किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन खिताब
- किर्जियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है
- आस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है
वॉशिंगटन, 5 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने सोमवार को वॉशिंगटन ओपन का एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। किर्जियोस ने फाइनल में रूस के डेनियल मेडवेडेव को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है। मैच के बाद किर्जियोस ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन सप्ताहों में से एक रहा है।
बीबीसी ने किर्जियोस के हवाले से लिखा, यह शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है। मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया। मैं काफी आगे बढ़ा हूं। यह पूरा सप्ताह शानदार रहा है। यह सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, बीते छह महीनों में मैं जितना आगे आया हूं वो शानदार है। मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहा हूं। किर्जियोस ने कुल 18 ऐस लगाए और इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया।