भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने की तूफानी बल्लेबाजी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने की तूफानी बल्लेबाजी
- सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मैच में भारतीय तेज गेंंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को केवल 106 रनों पर रोक दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं हर्षल पटेल और दीपक चहर को 2-2 सफलताएं मिलीं। इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने महज 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से उपकप्तान केएल राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव तेजतर्रार 50 रनों की पारी खेली।
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार और राहुल ने संभाला
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रुप में दो बड़े झटके लगे। रोहित जहां बिना खाते खोले ही रवाडा का शिकार बने वहीं विराट कोहली को 3 रन के स्कोर पर नोर्त्या ने आउट किया। दो विकेट महज 7 रन पर गंवाने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए टीम इंडिया को महज 16.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। राहुल ने जहां 56 गेंदों में 51 रनों की जवाबदारी भरी पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
भारतीय बॉलरों के सामने बेबस नजर आए अफ्रीकी बल्लेबाज
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 रनों के भीतर आधी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरा। दीपक चाहर ने कप्तान बावुमा को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दूसरा ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने इस ओवर में डी कॉक, रुसो और मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अकेले मार्करम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। मार्करम ने 25 रन बनाए। मैच में भारत की तरफ से अर्शदीप सबसे सफल गेदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं चाहर और हर्षल के खाते में 2-2 विकेट आए। स्पिनर अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला।
एक समय 10 रनों के भीतर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी साउथ अफ्रीका टीम ऐसा लग रहा था कि 50 रनों तक मुश्किल से पहुंच पाएगी। ऐसे वक्त में उसके गेंदबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। टीम की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा वेन पार्नेल ने 24 रनों का योगदान दिया।
बता दें कि मंगलवार को प्रेक्टिस सेशन से ठीक पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीट में दर्द होने की शिकायत की, जिस कारण वह इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए।
इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।