टीम इंडिया आज से करेगी अपने मिशन वर्ल्डकप का आगाज, श्रीलंका के खिलाफ गोवाहाटी में होगी टक्कर, रोहित-कोहली पर होंगी नजरें

भारत बनाम श्रीलंका टीम इंडिया आज से करेगी अपने मिशन वर्ल्डकप का आगाज, श्रीलंका के खिलाफ गोवाहाटी में होगी टक्कर, रोहित-कोहली पर होंगी नजरें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 05:32 GMT
हाईलाइट
  • ईशान किशन की जगह शुभमन गिल बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गोवाहाटी में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने मिशन वर्ल्डकप का शानदार आगाज करना चाहेगी। गौरतलब है कि वर्ल्डकप 2023 इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित होगा। मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 

बात करें इस मैच की तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि टी-20 सीरीज जीतकर टीम के हौसले बुलंद हैं। इसके अलावा टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। साल के पहले वनडे मुकाबले में क्रिकेट फैंस की नजर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि भारतीय कप्तान अपने अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद वापस टीम में आ रहे हैं।

इसके साथ दोनों टीमों के बीच अब तक खेली गई वनडे सीरीजों में भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 14 और श्रीलंका केवल 2 वनडे सीरीज ही जीती हैं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही है। दोनों के बीच अब तक कुल 162 वनडे मैच हुए हैं जिनमें से टीम इंडिया ने 93 और श्रीलंका ने 57 जीते हैं जबकि 1 टाई और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।  

ईशान किशन की जगह शुभमन गिल बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा!

मैच के एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल उनके साथ पारी की शुरूआत करेंगे। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन को बाहर रहना होगा। कप्तान रोहित का कहना है कि ईशान को टीम से बाहर रखने का फैसला निश्चित रूप से कठिन है लेकिन हम वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए गिल को ज्यादा मौके देना चाहते हैं। ईशान किशन की जगह केएल राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके अलावा अय्यर व सूर्याकुमार यादव में से भी किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह

श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा

Tags:    

Similar News