shanghai masters: एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर, दूसरे राउंड में फोगनिनी से हारे
shanghai masters: एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर, दूसरे राउंड में फोगनिनी से हारे
डिजिटल डेस्क, शंघाई। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। तीन बार शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले मरे को इटली के फेबियो फोगनिनी ने तीन घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 7-6 से मात दी। 32 वर्षीय मरे इस टूर्नामेंट का खिताब 2010, 2011 और 2016 में जीत चुके हैं।
तीसरे राउंड में फोगनिनी का सामना सातवीं सीड रूस के कारेन खाचनोव और अमेरिका के टेलर फ्रीज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। इस बीच, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटॅजरलैंड के रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। दूसरी सीड और वर्ल्ड नंबर-46 फेडरर ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास को आसानी से 6-2, 7-6 से मात दी। रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वालीफायर ब्रिटेन के कैमरोन नोरी को 6-3, 6-1 से हराकर अगले राउंड में कदम रखा। मेदवेदेव की इस साल यह 55वीं जीत है।