Hobart International: मां बनने के बाद पहले खिताब से एक कदम दूर सानिया, टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची

Hobart International: मां बनने के बाद पहले खिताब से एक कदम दूर सानिया, टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-17 05:54 GMT
Hobart International: मां बनने के बाद पहले खिताब से एक कदम दूर सानिया, टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची
हाईलाइट
  • अब शनिवार को फाइनल में सानिया-नादिया की जोड़ी का मुकाबला चीनी जोड़ी झांग शुइ-पेंग शुइ से होगा
  • सनिया-नादिया की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में तामारा और मैरी को 7-6 (3)
  • 6-2 से हराया

डिजिटल डेस्क। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए होबार्ट इंटरनेशनल के विमेंस डबल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनिया ने शुक्रवार को विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तामारा ज़िदानसेक और मैरी बुज़कोवा को 7-6 (3), 6-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। मां बनने के बाद सानिया अब अपने पहले खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

अब शनिवार को फाइनल में पांचवीं वरीय सानिया-नादिया की जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झांग शुइ-पेंग शुइ से होगा। इससे पहले सानिया-नादिया की जोड़ी विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

दो साल बाद कोर्ट पर वापसी
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने दो साल बाद टेनिस में वापसी की है। शुरुआत में वह चोटिल होने के कारण खेल नहीं सकी थी और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के कारण उन्होंने टेनिस से ब्रेक ले लिया था। 33 वर्षीय सानिया आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेली थीं।

Tags:    

Similar News