French open 2019: नडाल की नजरें 12वें खिताब पर, आज फाइनल में थीम से भिड़ेंगे
French open 2019: नडाल की नजरें 12वें खिताब पर, आज फाइनल में थीम से भिड़ेंगे
- नडाल की नजर 12वें खिताब पर
- नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारे हैं
डिजिटल डेस्क, पेरिस। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल और ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थीम आज साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। नडाल ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को और थीम ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की है। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था। वहीं मेंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-4 थीम ने वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को 6-2, 3-6, 7-5, 5-7, 7-5 से मात दी थी।
नडाल और थीम का 13वीं बार आमना सामना होगा। दोनों के बीच अब तक हुए 12 मैचों में से नडाल ने 8 और थीम ने 4 मैच जीते हैं। इस साल दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना दूसरी बार होगा। इससे पहले थीम ने बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल को मात दी थी।
अगर नडाल आज फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं, तो यह उनका फ्रेंच ओपन का 12वां और 18वां मेजर खिताब होगा। नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2005 में डेब्यू किया था, तब से अब तक नडाल का यहां मैच रिकॉर्ड 92-2 है। वहीं अगर थीम फ्रेंच ओपन का फाइनल मैच जीत जाते हैं, तो यह इस टूर्नामेंट का उनका पहला खिताब होगा। थीम इस खिताब को जीतने वाले ऑस्ट्रिया के दूसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रिया के थोमस मस्टर ने 1995 में टूर्नामेंट का खिताब जीता था।