IND VS NZ 1ST ODI: मोहम्मद शमी सबसे तेज 100 ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

IND VS NZ 1ST ODI: मोहम्मद शमी सबसे तेज 100 ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-23 06:54 GMT
हाईलाइट
  • पठान ने 59वें वनडे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे
  • शमी ने अपने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा किया है
  • शमी ने इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नेपियर। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शमी अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने इस मामले में इरफान पठान को पीछे छोड़ा है। यह बड़ी उपलब्धि शमी ने मैच में मार्टिन गुप्टिल का का विकेट लेने के साथ ही अपने नाम की है। 

शमी ने अपने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा करने का गौरव हासिल किया है, वहीं पठान को यह मुकाम 59वें वनडे मैच में हासिल हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। उन्होंने 56 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 29 साल के शमी ने न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में अपने 14 विकेट पूरे कर अनिल कुंबले और जहीर खान की भी बराबरी कर ली है। इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 14-14 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड ने भारत को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी मैच में 158 रनों का लक्ष्य दिया है। शमी ने इस मैच में 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। 

 

 

Similar News