टेनिस: नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं, सेरेना को पीछे छोड़ा
टेनिस: नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं, सेरेना को पीछे छोड़ा
डिजिटल डेस्क। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट (world"s highest-paid female athlete) बन गई हैं। फोर्ब्स मैगजीन ने शुक्रवार को वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट की लिस्ट जारी की है। 4 साल से इस लिस्ट की टॉपर रहीं अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ ओसाका टॉप पर आई हैं। ओसाका ने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।
सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।