IPL 2018: आईपीएल में आज तीसरा सुपर संडे, फिर होगा डबल धमाल
IPL 2018: आईपीएल में आज तीसरा सुपर संडे, फिर होगा डबल धमाल
Source:Youtube
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज सुपरसंडे है और क्रिकेट फैंस को आज आईपीएल-11 में डबल धमाल देखने को मिलेगा। आईपीएल में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 4 बजे से जयपुर में तो वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रात 8 बजे से बेंगलुरू में खेला जाएगा । आईपीएल का रोमांच दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब टूर्नामेंट उस स्टेज पर पहुंच चुका है जब हर टीम अपने अपने मुकाबले जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है और आज का मैच जीतकर अंकतालिका में ऊपर पहुंचने की कोशिश करेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए संजू सैमसन ने अब तक हु मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है और आज भी कप्तान अजिंक्य रहाणे को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में शानदार खेल दिखाया है और वो सात मैचों में से 5 जीतकर अंकतालिश में दूसरे स्थान पर है।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी कोलकाता-बेंगलुरू
आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला रात आठ बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। विराट की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम इस सीजन में कोई अहम कमाल नहीं दिखा पाई है और अब तक 6 मुकाबलों में से उसे सिर्फ दो मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला है और वो अंकतालिका में छठे नंबर है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-11 का आगाज दिनेश कार्तिक की कप्तानी में शानदार तरीके से किया था लेकिन फिर वो अपनी जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई। कोलकाता ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी कोलकाता अंकतालिका में चौथे नंबर है।