IPL 2018: दिल्ली के लिए करो या मरो के हालात, आज राजस्थान से मुकाबला
IPL 2018: दिल्ली के लिए करो या मरो के हालात, आज राजस्थान से मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । आईपीएल-11 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली के लिए अब हर मैच करो या मरो की स्थिति वाला है क्योंकि अब तक दिल्ली 8 मैचों में से महज दो में ही जीत दर्ज कर पाई है और 6 मैच हारने के कारण अंकतालिका में सबसे आखिरी नंबर पर है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी दिल्ली का क्या होगा इसकी तस्वीर काफी हद तक आज साफ हो जाएगी।
दिल्ली की मुश्किल
दिल्ली डेयर डेविल्स टीम की मौजूदा सीजन में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है। शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करने के बाद कप्तान गौतम गंभीर का टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई। अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए टीम को 55 रनों से जीत दर्ज कराकर वापसी की उम्मीद जताई थी लेकिन अगले ही मुकाबले में चेन्नई के हाथों मिली 13 रनों की हार ने एक बार फिर उनकी मुश्किल बढ़ा दी है।दिल्ली डेयर डेविल्स की सबसे बड़ी मुश्किल टीम का एकजुट होकर प्रदर्शन न कर पाना है। युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक दो मैचों में ही एकजुट होकर खेल दिखाया है। कभी श्रेयस अय्यर का बल्ला चलता है तो कभी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ विजय शंकर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
राजस्थान के सामने प्लेऑफ की चुनौती
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उसके सामने प्लेऑफ में जगह बनाने की चुनौती है। राजस्थान ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब तक टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है लेकिन स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी स्पिनर श्रेयस गोपाल और के गौतम का प्रदर्शन न कर पाने टीम की मुश्किलों को बढ़ा रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), गौतम गंभीर, रिषभ पंत, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा।