IPL 2018: नए कप्तान से जीत की आस, आज कोलकाता से दिल्ली का मुकाबला

IPL 2018: नए कप्तान से जीत की आस, आज कोलकाता से दिल्ली का मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-27 05:59 GMT
IPL 2018: नए कप्तान से जीत की आस, आज कोलकाता से दिल्ली का मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-11 में आज दिल्ली डेयरडेविल्स अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी। मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। गौतम गंभीर के दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आज दिल्ली डेयर डेविल्स जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आईपीएल-11 में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है और वो अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर पाई है। दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ टॉप-4 टीमों में शामिल है। 

 

 

दिल्ली की मुश्किल

 

लगातार हार का मुंह देख रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की मुश्किल खिलाड़ियों में सही सामंजस्य बैठाने की है। आज के मैच में दिल्ली को कप्तान श्रेयस अय्यर, गौतम गंभीर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से अच्छे बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। गंभीर के कप्तानी छोड़ने से स्वाभाविक तौर पर उनसे दबाव कम हुआ है और वो अब खुलकर अपना खेल दिखा सकते हैं। पिछले मैच में प्लेइंग में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ पर भी टीम की निगाहें होंगी। पहले मैच में शॉ ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वो जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे थे, इसके अलावा ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और डेनियल क्रिस्टियन से भी दिल्ली को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

 

 

शानदार फॉर्म में है कोलकाता नाइट राइडर्स 

 

कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में है और उसने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। कोलकाता की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सही चल रही हैं। बल्लेबाजी में क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक लगातार रन बना रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में नरेन और कुलदीप विरोधी बल्लेबाजों की अच्छी खबर ले रहे हैं। कोलकाता के पास नरेन और आंद्रे रसेल के तौर पर दो शानदार ऑलराउंडर भी हैं जो हारी हुई बाजी को गेंद और बल्ले दोनों से जिताने का माद्दा रखते हैं। .

 

दोनों टीम इस प्रकार हैं- 

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरन डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, ईशांक जग्गी, टॉम कुरेन। 

Tags:    

Similar News