टेनिस : ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई करने से चूके प्रजनेश, मुख्य राउंड में हारे

टेनिस : ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई करने से चूके प्रजनेश, मुख्य राउंड में हारे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-17 09:39 GMT
टेनिस : ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई करने से चूके प्रजनेश, मुख्य राउंड में हारे
हाईलाइट
  • प्रजनेश ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के मुख्य राउंड में जगह बनाने में नाकाम
  • प्रजनेश की हार के साथ ही सिंगल्स क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के मुख्य राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहे। शुक्रवार को क्वालीफायर्स के आखिरी राउंड में प्रजनेश को लातविया के एर्नेस्ट गुलबिस ने 6-7 (2), 2-6 से हराया। इससे पहले प्रजनेश ने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड प्लेयर हैरी बॉर्शियर और जर्मनी के यानिक हन्फमैन को हराया था।

क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त
प्रजनेश की हार के साथ ही सिंगल्स क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। गुरुवार को भारत के सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा था। नागल को मिस्र के मोहम्मद सफवात ने क्वालिफायर्स के पहले ही राउंड में हरा दिया था। वहीं, रामकुमार रामनाथन भी हारकर बाहर हो चुके हैं। विमेन्स सिंगल्स में अंकिता रैना भी मुख्य राउंड  में नहीं पहुंच सकीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 20 जनवरी से मेलबर्न में होगी।

Tags:    

Similar News