तीसरे वनडे में भारत की बांग्लादेश पर 227 रनों की विशाल जीत, ईशान किशन और कोहली ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारियां
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे में भारत की बांग्लादेश पर 227 रनों की विशाल जीत, ईशान किशन और कोहली ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारियां
- यह वनडे क्रिकेट में भारत की बांगलादेश पर सबसे बड़ी जीत है
डिजिटल डेस्क, चटगांव। भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। चटगांव में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2003 में ढाका में खेले गए वनडे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से हराया था।
इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले बांग्लादेश ने जीते थे।
— ANI (@ANI) December 10, 2022
ईशान और विराट की रिकॉर्ड पारियों की बदौलत भारत बनाया विशाल स्कोर
मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से पारी की शुरूआत शिखर धवन और ईशान किशन ने की। पिछले मैच के जैसे इस बार भी शिखर धवन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। 15 रनों के स्कोर पर 1 विकेट गंवाकर संकट में फंसी टीम इंडिया की पारी को ओपनर ईशान किशन और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संभाला। दोनों ने 290 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। ईशान किशन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। उन्होंने केवल 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाकर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
— ANI Digital (@ani_digital) December 10, 2022
वहीं विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकीं पोंटिंग को पीछे छोड़ा। पोटिंग ने 71 शतक लगाए थे वहीं विराट ने आज अपना 72वां अंतराष्ट्रीय शतक लगाया। ईशान ने अपनी 210 रनों की धमाकेदार पारी में 24 चौके व 10 छक्के लगाए। वहीं विराट ने अपनी 113 रनों की पारी में 11 चौके व दो छक्के लगाए। दोनों की इन पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 409 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से तकशीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए वहीं मेहदी हसन व मुस्तफिजुर के खाते में 1-1 विकेट आया।
भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए बांग्लादेशी बल्लेबाज
410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाई और 34 ओवरों में 184 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाकिब-अल-हसन ने बनाए। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली और कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिलीं।