French open 2021: नोवाक जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को दी मात
French open 2021: नोवाक जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को दी मात
- फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को दी मात
- सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम
डिजिटल डेस्क, पेरिस। दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंस ओपन 2021 का खिताब जीतने के साथ ही 19 वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है। करीब 4 घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच ने ग्रीक के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। फ्रेंस ओपन में इस शानदार जीत के साथ 34 साल के स्टार प्लेयर जोकोविच टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 2 बार सभी 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रॉय एमर्सन और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी रॉड लेवर ने यह कारनामा किया था।
नोवाक जोकोविच ने इससे पहले 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। जोकोविच के करियर का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 19 ग्रैंड स्लैम जीता है। जोकोविच स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम से अब महज एक कदम दूर रह गए हैं।
Grand Slam Title Leaderboard
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
Roger Federer
Rafael Nadal
Novak Djokovic#RolandGarros pic.twitter.com/j5ConjTZBN
जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 13 बार के विजेता नडाल को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी। जोकोविच से पहले, ओपन एरा में चार खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने रोलां गैरो फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी की थी। वे थे- ब्योर्न बोर्ग (1974), इवान लेंडल (1984), आंद्रे अगासी (1999), और गैस्टन गौडियो (2004)। ओपन एरा में एक और ग्रैंड स्लैम में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी डोमिनिक थिएम थे, जिन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में ऐसा किया था।
जोकोविच ने कब-कब जीता ग्रैंड स्लैम
दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे पहले साल 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इसके बाद 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। फ्रेंच ओपन 2016 औऱ 2021 में जीता। वहीं, विम्बलडन 2011, 2014, 2015, 2018, 2019 में अपने नाम किया। यूएस ओपन 2011, 2015, 2018 में जीता था।