French open 2019: फेडरर और नडाल 8 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने
French open 2019: फेडरर और नडाल 8 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने
- फेडरर और नडाल सेमीफाइनल में 7 जून को आमने-सामने होंगे
- फेडरर ने इस टूर्नामेंट का खिताब 2009 में जीता था
डिजिटल, डेस्क। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंडस्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के समीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेंस सिंग्लस के क्वार्टर फाइनल में फेडरर ने हमवतन स्टेन वावरिंका को 7-6, 4-6, 7-6, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। तो वहीं नडाल ने जापान के केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। नडाल ने निशिकोरी को इस टूर्नामेंट में लगातार 5वीं बार हराया है।
Get ready for @rafaelnadal v. @rogerfederer, Part !#RG19
— ATP Tour (@ATP_Tour) 4 June 2019
अब सेमीफाइनल में फेडरर और नडाल 7 जून को आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में 8 साल बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगे। इससे पहले 2011 में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें नडाल ने फेडरर को मात दी थी। इस टूर्नामेंट में दूसरी बार फेडरर-नडाल का आमना-सामना होगा। फेडरर 6 साल बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, जबकि स्पेन के नडाल ने 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। फेडरर ने इस टूर्नामेंट का खिताब 2009 में जीता था।