श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, भारतीय टीम से हो सकती सेमीफाइनल में टक्कर

टी-20 वर्ल्ड कप श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, भारतीय टीम से हो सकती सेमीफाइनल में टक्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-05 11:08 GMT
श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, भारतीय टीम से हो सकती सेमीफाइनल में टक्कर
हाईलाइट
  • मेजबान और गत विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया हुई वर्ल्ड कप से बाहर

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 39 वें मुकाबले में इंग्लैंड के सामने श्रीलंका टीम की चुनौती थी। इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना ही था। सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मस्ट विन मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका को 4 विकेटों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड टीम की इस जीत के साथ मेजबान और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। 

पाथुम ने खेली शानदार पारी 

मैच की शुरुआत में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंकन टीम के बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। लेकिन शुरुआती दस ओवरों में 80 रन बना चुकी श्रीलंका की टीम ने अगले दस ओवरों में सिर्फ महज 60 बनाने के लिए 6 विकेट गवां दिए। श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। 

स्टोक्स ने खेली जुझारु पारी 

142 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भी ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन शुरुआती सात ओवरों में 70 से अधिक रन बना चुकी इंग्लैंड टीम अगले सात ओवरों में 40 रनों के भीतर अपनी आधी टीम गवां दी। लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद 42 रनों की जुझारु पारी खेल टीम को 4 विकेटों से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से वनिन्दु हसरंगा, लाहिरू कुमारा और धनंजया डी सिल्वा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

इंग्लैंड- एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड 

श्रीलंका- पाथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा
 

Tags:    

Similar News