मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, कैच ले रहे इंग्लिश खिलाड़ी को मारा धक्का, देखिए वीडियो
जेंटलमेन खेल हुआ शर्मसार मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, कैच ले रहे इंग्लिश खिलाड़ी को मारा धक्का, देखिए वीडियो
- विश्व क्रिकेट में हुई ऑस्ट्रेलिया की फजीहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट को वैसा तो जेंटलमेनों का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार मैच के दौरान ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो इस खेल को शर्मसार करने का काम करते हैं। 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खेल भावना के विपरीत कैच लेने जा रहे इंग्लिश गेंदबाज को धक्का मारा जिससे वह कैच नहीं पकड़ पाए।
— Sachin (@Sachin72342594) October 9, 2022
क्या था पूरा वाक्या?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया 200 रन बना सकी और 8 रन से मैच हार गई। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की विश्व क्रिकेट थू-थू हो गई। दरअसल, एक समय जीत की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया को 15वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने दो बड़े झटके दिए। वुड ने इस ओवर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को आउट कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी।
इसके बाद अपना अगला टीम के लिए 17वां ओवर करने आए मार्क वुड के साथ कुछ ऐसा हुआ जो वह चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल, इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिसटाइम कर बैठे, जिसके बाद गेंद दूर न जाकर उनके सिर के ऊपर हवा में खड़ी हो गई। इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड कैच पकड़ने के लिए दौड़े। वुड को कैच पकड़ने के लिए अपनी तरफ आता देख वेड ने उनको कैच पकड़ने से रोकने के लिए अपने बाएं हाथ से उनको धक्का मारा।
मैथ्यू वेड की ये हरकत देखकर दर्शक सोच रहे थे कि क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने का दोषी मानकर अंपायर उनको आउट करार दे देंगे, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने की अपील ही नहीं की। मेहमान इंग्लैंड को अपील न करता देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए। हालांकि मैच के बाद इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि जब यह वाक्या हुआ तब फील्ड अंपायर ने मुझसे "ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड" यानी क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने की अपील करने के बारे में पूछा था, लेकिन हमने मना कर दिया था।