टेनिस : लिएंडर पेस, बोपन्ना और शरण भारतीय डेविस कप टीम में शामिल
टेनिस : लिएंडर पेस, बोपन्ना और शरण भारतीय डेविस कप टीम में शामिल
- डेविस कप के लिए पेस को रोहन बोपन्ना के साथ सिंगल्स कैटेगरी के लिए टीम में रखा गया है
- भारत-क्रोएशिया के बीच डेविस कप मुकाबला 6 और 7 मार्च को क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफायर्स में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। भारत और क्रोएशिया के बीच डेविस कप मुकाबला 6 और 7 मार्च को क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में खेला जाएगा।
पेस और बोपन्ना सिंगल्स कैटेगरी में
पेस ने इस साल जनवरी में घोषणा की थी कि, 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा और इसके बाद वह अपने 30 साल के करियर को विराम दे देंगे। डेविस कप के लिए पेस को रोहन बोपन्ना के साथ सिंगल्स कैटेगरी के लिए टीम में रखा गया है। दिविज शरण डबल्स कैटेगरी में तीसरे खिलाड़ी हैं।
एटीपी रैंकिंग में 122वें स्थान पर काबिज भारत के टॉप रैंकिंग के सिंगल्स के खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरेन, वर्ल्ड नंबर-125 सुमित नागल और वर्ल्ड नंबर 182 रामकुमार रामनथान को भी टीम में चुना गया है। रोहित राजपाल नोन प्लेइंग कप्तान हैं, जबकि जीशान अली टीम के कोच हैं।