Paris Masters 2020: डेनिल मेदवेदेव ने पहली बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता, फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया
Paris Masters 2020: डेनिल मेदवेदेव ने पहली बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता, फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया
- डेनिल मेदवेदेव ने पहली बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता
- फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7
- 6-4
- 6-1 से हराया
- डेनिल मेदवेदेव पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले रूस के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं
डिजिटल डेस्क। रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले रूस के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं। मेदवेदेव ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में स्पेन के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। मेदवेदेव ने इस सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है। वहीं उनके करियर का यह 8वां खिताब है।
2020 Paris
— ATP Tour (@atptour) November 8, 2020
2019 Shanghai
2019 Cincinnati
That"s now three ATP Masters 1000 titles for @DaniilMedwed! pic.twitter.com/INXUIDb6vQ
जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा कि, यह जीत काफी महत्पूर्ण हैं, मैं बहुत खुश हूं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद मैं उसके बारे में नहीं सोचता हूं। इस टूर्नामेंट में मैने काफी अच्छा खेला, खास तौर से फाइनल में मैने काफी बेहत्तर प्रदर्शन किया। पहले सेट में ज्वेरेव काफी अच्छी सर्विस कर रहे थे और बेहतर खेल रहे थे। लेकिन उसके बाद मैने बेहतर खेलते हुए ज्वेरेव पर प्रेशर बनाया और मैच जीता।
"It’s great, I’m really happy. As I always say, I don’t celebrate after the match but I’m really happy to win matches."@DaniilMedwed"s third Masters 1000 title proved why his collection is just getting started
— ROLEX PARIS MASTERS (@RolexPMasters) November 8, 2020
#RolexParisMasters
बता दें कि मेदवेदेव ने सेमीफाइनल मैच में कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 7(7)-6(4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं ज्वेरेव ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस जीत के साथ ही ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी बने।