cincinnati masters: मेडवेडव ने पहली बार जीता एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब, मेडिसन भी बनी चैंपियन

cincinnati masters: मेडवेडव ने पहली बार जीता एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब, मेडिसन भी बनी चैंपियन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-19 06:13 GMT
cincinnati masters: मेडवेडव ने पहली बार जीता एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब, मेडिसन भी बनी चैंपियन
हाईलाइट
  • मेडवेडव ने पहली बार जीता एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब
  • मेडवेडव ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में डेविड गोफिन को 7-6(3)
  • 6-4 से हराया

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। रूस के स्टार डेनिल मेडवेडव और अमेरिका की मेडिसन कीज ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। मेडवेडव ने पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीता है। 

खिताब जीतने के बाद मेडवेडेव ने कहा, इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था। लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं। वहीं विमेंस सिंगल्स के फाइनल में कीज ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6(5) से हराकर इस सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता।

मैच के बाद कीज ने कहा, यह निश्चित तौर पर मेरे द्वारा अभी तक जीता गया सबसे बड़ा खिताब है। शुरुआत से काफी मुश्किल ड्रॉ था। पहले राउंड से ही मैंने कई बड़ी खिलाड़ियों का सामना किया। मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मैंने इस सप्ताह लगातार अच्छी टेनिस खेली है।

Tags:    

Similar News