रिस्क नहीं लेंगे तो वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते- गावस्कर
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 रिस्क नहीं लेंगे तो वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते- गावस्कर
- मैं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल करूंगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है। उनमें से ही एक सवाल यह है कि वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों में से किसे शामिल किया जाए? जिस पर लंबे समय से बहस जारी है। इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल करूंगा। प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर, हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर या फिर इसका उल्टा भी हो सकता है। इसके बाद सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को रखा जा सकता है। गावस्कर ने आगे कहा कि, हार्दिक पांचवें बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर टीम में खेल सकते हैं। अगर टीम रिस्क नहीं लेगी तो जीतेगी कैसे, टीम को हर डिपार्टमेंट में रिस्क लेना ही पड़ेगा।
गौरतलब है कि, एशिया कप खत्म होने के बाद से ही यह सवाल उठ रहे हैं कि दोनों विकेटकीपर्स में से वर्ल्ड कप प्लेइंग 11 में किसे जगह मिलेगी क्योंकि ऋषभ पंत टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जबकि दिनेश कार्तिक ने वापसी के बाद से भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। साथ ही वो फिनिशर की भूमिका भी निभा रहे हैं। लेकिन एशिया कप में कार्तिक ने सिर्फ एक मुकाबला खेला था। जबकि ऋषभ को चार मैचों में मौका दिया गया बावजूद इसके वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
बता दें कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी यह साफ कर दिया था कि टीम किसी एक विकेटकीपर को तरजीह नहीं देगी। हम कंडीशन और हालात के हिसाब से किसी को भी टीम में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि किसी को भी प्लेइंग 11 से बाहर करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम परिस्थितियों के हिसाब से बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
मुख्य खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबायी प्लेयर्स- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।