आईपीएल के दौरान मैदान को पानी आपूर्ति का मामला, हाईकोर्ट ने मुंबई मनपा से मांगा जवाब
आईपीएल के दौरान मैदान को पानी आपूर्ति का मामला, हाईकोर्ट ने मुंबई मनपा से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई महानगरपालिका से जानना चाहा है कि क्या वह इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के क्रिकेट मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम को विशेष रुप से की जानेवाली पानी की आपूर्ति को बंद रखेगी? जस्टिस अभय ओक व जस्टिस रियाज छागला की बेंच ने मुंबई मनपा को इस मुद्दे पर 6 अप्रैल तक हलफनामा दायर करने को कहा है।
आईपीएल के मैच के दौरान स्टेडियम के रखरखाव में इस्तेमाल होनेवाले पानी के मुद्दे को लेकर लोकसत्त मुनमेंट नामक गैर सरकारी संस्था ने साल 2016 में जनहित याचिका दायर की है। मंगलवार को बेंच के सामने इस याचिका पर सुनवाई हुई।
इससे पहले मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि हम पिछले तीन सालों से आईपीएल के दौरान स्टेडियम को पानी की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। इस पर बेंच ने कहा कि क्या मनपा अपने इस फैसले को भविष्य में भी जारी रखेगी? बेंच ने मनपा को स्पष्ट करने को कहा है कि क्या स्टेडियम को व्यावसायिक दर पर पानी की आपूर्ति की जाती है या नहीं।