बीसीसीआई ने किया बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 बीसीसीआई ने किया बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-14 11:56 GMT
बीसीसीआई ने किया बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस तेज गेंदबाज को मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह 
हाईलाइट
  • शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके थे। इस स्टार गेंदबाज के रिप्लेसमेंट का इंतजार पिछले कई दिनों से किया जा रहा था। बीसीसीआई ने बुमराह की जगह अनुभवी गेंदबाज मोहम्म शमी को टीम में शामिल किया है। 

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप शुरु होने से दो दिन पहले बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। शमी का नाम रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में था और पहले ही वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। अभ्यास मैचों से पहले शमी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी बताया कि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले रिजर्व प्लेयर्स के रूप में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चहर और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया था। लेकिन बुमराह की जगह शमी को मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया और दीपक चहर चोट की वजह से टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नही आ सके। इन दोनों की जगह शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया। 

 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

मेन स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

रिजर्व प्लेयर्स- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज। 
 

Tags:    

Similar News