Balearic Championship: राफेल नडाल कल से मालोर्का में शुरु हो रहे प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

Balearic Championship: राफेल नडाल कल से मालोर्का में शुरु हो रहे प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-23 06:46 GMT
Balearic Championship: राफेल नडाल कल से मालोर्का में शुरु हो रहे प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
हाईलाइट
  • राफेल नडाल कल से मालोर्का में शुरु हो रही बैलेरिक चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
  • राफेल नडाल शानदार गोल्फर हैं
  • वह पहले भी गोल्फ टूर्नामेंट खेल चुके हैं

डिजिटल डेस्क। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अब अपना हाथ गोल्फ में भी आजमा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नडाल शनिवार से मालोर्का में शुरु हो रहे बैलेरिक चैंपियनशिप (प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट ) में अपने क्लब के लिए खेलते दिखाई देंगे। नडाल एक शानदार गोल्फर हैं और वह इस टूर्नामेंट में 60 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में से 23 प्रोफेशनल और 37 अनप्रोफेशनल हैं। 

यह पहली बार नहीं है जब नडाल ने किसी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इससे पहले वह पिछले हफ्ते केलविया में हुए वी टेस्ट सर्किट हेक्सागोनल-ऑटोवाइडल टूर्नामेंट में खेले थे। इस टूर्नामेंट में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। यह एक अनप्रोफेशनल टूर्नामेंट था। बता दें कि, 34 साल के नोवाक जोकोविच ने इस महीने की शुरुआत में अपना 13वां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। 

Tags:    

Similar News